शिक्षा विभाग से प्रदेश में गाजीपुर जिले से कई बार हुए , सम्मानित – मरदह खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव
शिक्षा विभाग से प्रदेश में गाजीपुर जिले से कई बार हुए , सम्मानित – मरदह खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर मरदह – शिक्षा विभाग में प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने जिले के 16 ब्लाकों में एकलौते खंड शिक्षा अधिकारी मरदह (बीईओ) को निपुण भारत मिशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिते दिन शनिवार की शाम को लखनऊ में सम्मानित किया गया । यह सम्मान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह और महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया है । गाजीपुर जिले से खंड शिक्षा अधिकारी मरदह राजीव यादव को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह सहित महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सम्मानित करते हुए , लगातार शिक्षा विभाग में जिले का मान सम्मान बढ़ाने व इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए, सम्मानित किया । जानकारी के अनुसार मालूम हो कि शिक्षा क्षेत्र के 106 विद्यालयों में शासन के मंशानुरूप डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा 89 विद्यालयों का आकलन किया गया था । जिसमें से एआरपी को 40 तो संकुल को 55 विद्यालयों को निपुण लक्ष्य निर्धारित किया गया। लेकिन उसके सापेक्ष संकुल के 38 तो वहीं एआरपी के 21 विद्यालयों सहित कुल 59 विद्यालय निपुण लक्ष्य को प्राप्त करते हुए , पूरे जनपद में एकलौता मरदह ब्लाक बनते हुए , 50 प्रतिशत निपुणता लक्ष्य को हासिल किया । तथा प्रदेश स्तर पर जिले का मान बढ़ाने का गौरव प्राप्त किया । जिसके उपरांत प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र को सम्मानित किया गया । इसके पूर्व भी ब्लाक को निपुण भारत मिशन के तहत जनपद में प्रथम स्थान तो प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल करने की कामयाबी मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर रविवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को सम्मानित होने के उपरांत शिक्षक नेताओं व एआरपीओ ने प्रसन्नता व्यक्त किया है । प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि यह सम्मान जिले के लिए गौरवपूर्ण की बात है । इसके लिए सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं, आगे कहा निरंतर ईमानदारी के गतिशील रहते हुए , विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा स्रोत बने । जब तक ब्लाक का प्रत्येक विद्यालय निपुण घोषित नही हो जाता है , तब तक यह मिशन अधूरा है। सभी शिक्षक जो इस मिशन में पीछे चल रहे हैं , उन्हें प्रोत्साहित करते हुए , कहा कि कार्य में आ रही रूकावटों को दूर कर लक्ष्य प्राप्त करें ।इस मौके पर एआरपी राजीव कुमार सिंह , अश्विनी गुप्ता, प्रभांस कुमार, एकबाल अहमद अंसारी , अटेवा शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष रामनक्षत्र यादव, तपसा शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, महिला शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष संध्या सिंह, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –