उत्तर प्रदेश

साइबर सेल गाजीपुर के प्रयास से (शिकायतकर्ता) बैजनाथ गुप्ता के साथ यूपीआई द्वारा फ्राड की गयी 6 लाख 55 हजार  रु. की धनराशि कराई गई वापस*

*साइबर सेल गाजीपुर के प्रयास से (शिकायतकर्ता) बैजनाथ गुप्ता के साथ यूपीआई द्वारा फ्राड की गयी 6 लाख 55 हजार  रु. की धनराशि कराई गई वापस*

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – अपराधों की रोकथाम एवं साइबर धोखाधड़ी रोकने हेतु चलाये जा रहे , अभियान के तहत बैजनाथ गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता ग्राम- वार्ड नम्बर-10 शास्त्रीनगर, थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के साथ यूपीआई के द्वारा फ्राड किया गया तथा उनके द्वारा तत्काल साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 पर काल करके आनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी । जिसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल साइबर सेल जनपद गाजीपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए , साईबर सेल प्रभारी उ0 नि0 शिवाकांत मिश्रा द्वारा अपने टीम के साथ बैजनाथ गुप्ता के खाते में उनके साथ फ्राड की गयी *6,55,000 रू0* की धनराशि वापस करायी गयी ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button