सैकड़ों शिक्षकों कर्मचारियों ने एकजुट होकर किया बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का भव्य सम्मान समारोह।

गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का भव्य सम्मान समारोह हुआ आयोजित
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक मंडल वाराणसी बनाये जाने पर शिक्षकों में हर्ष ।
सैकड़ों शिक्षकों कर्मचारियों ने एकजुट होकर किया सम्मान ।
ऐसा बी एस ए ‘न भूतो न भविष्यति’ – शिक्षक संघ।
गाजीपुर – आज विकास भवन के सभागार कक्ष में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का एतिहासिक विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सभी शिक्षक संगठनों, खंड शिक्षा अधिकारी संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा आयोजित किया गया । इन कार्यक्रम के दौरान पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिह्न, अंग वस्त्र आदि देकर शिक्षकों ने सम्मानित किया । तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, महिला शिक्षक संघ, यूटा, बी ई ओ संघ गाजीपुर ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद- गाजीपुर के (जिलाध्यक्ष) अनंत सिंह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के जनपद गाजीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग में अनवरत चार वर्षों के एतिहासिक कार्यकाल के बारे मे संबोधन के द्वारा यह कहा गया कि (बी. एस. ए.) महोदय द्वारा इस जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में एतिहासिक कार्य किया गया । जिससे इस जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन हुआ । शासन की प्रमुख योजनाये विद्यालय कायाकल्प, छात्र नामांकन, निपुण भारत, खेल आदि के साथ ही साथ बेसिक शिक्षा मंत्री के जनपद- आगमन पर सौ से भी अधिक विद्यालयों में शिक्षकों के सहयोग से विद्यालयों मे स्मार्ट टीवी लगवाते हुए , एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है । और इसी के कारण शासन द्वारा आपको पदोन्नति प्रदान करते हुए , इसी मंडल वाराणसी में सहायक शिक्षा निदेशक पर पदस्थापित किया गया । अन्य वक्ताओं द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए , यह कहा गया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी सदैव शिक्षकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए , उनके देयकों वेतन, बकाया वेतन भुगतान आदि का ससमय भुगतान कराया जाता रहा है। (खंड शिक्षा अधिकारी) उदय चंद्र राय द्वारा अपने संबोधन में यह कहा गया कि बी एस ए महोदय के नेतृत्व में कठिन से कठिन कार्य को आसान तरीके से बिना किसी के दबाव के करने का हुनर हम लोगों ने सीखा जो किसी प्रशासनिक अधिकारी के लिये सदैव काम आयेगा । आज कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भावुक होते हुए , यह कहा गया कि अनवरत चार वर्षों तक इसी जनपद में बेसिक के रूप में कार्य करते हुए , एक विशेष लगाव हो गया था । मैंने यहां के शिक्षकों , अधिकारियों व कर्मचारियों सहित पत्रकारों के सहयोग से ही बेसिक शिक्षा विभाग में सुधार करने का प्रयास किया । मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी के पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान भी इस जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में गुणात्मक सुधार हेतु अनवरत प्रयास किया जाता रहेगा । आज कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद- गाजीपुर के (जिलाध्यक्ष) अनंत सिंह, (उपाध्यक्ष) डा दुर्गेश प्रताप सिंह, विजय नारायण यादव , (जिला मंत्री) प्रमोद उपाध्याय, (कोषाध्यक्ष) संजय तिवारी, (जिला सचिव) राजेश गिरि , (ब्लाक अध्यक्ष) अनिल कुमार, रामबिलास कुशवाहा, प्रवीण तिवारी, प्रणव मिश्र, राहुल राय , संजय यादव , विनोद कुमार, प्रदीप पाठक, अजीत पांडेय, राहुल विश्वकर्मा, महिला प्रकोष्ठ विशिष्ट बीटीसी सुमन सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संतोष सिंह, अवधेश सिंह, प्रदीप सिंह हिमांशू, चंद्रकांत तिवारी, चंदीप शर्मा, राणा जय सिंह, अर्चिता सिंह, अभय सिंह, रमा त्रिपाठी, आयुष सिंह, प्रफुल्ल राय, राजेश दूबे, कंचन विश्वकर्मा , रमा त्रिपाठी, महिला शिक्षक संघ से गायत्री राय, गीता वर्मा , वीना पांडेय, माया सिंह , प्राथमिक शिक्षक संघ (जिलाध्यक्ष) जय प्रकाश त्रिपाठी, सुधीर सिंह , दिनेश यादव, राजेश सिंह, शिक्षा मित्र संघ (जिलाध्यक्ष) राम प्रताप यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (जिलाध्यक्ष) दुर्गेश श्रीवास्तव, हनुमान यादव, हरिशंकर जायसवाल, विकास यादव , शाहिद परवेज, डी सी अमित राय, सर्वजीत, अमित वर्मा , संजय यादव ,पुलक बनर्जी, अखिलेश सिंह , देवेश यादव, अश्विनी राय , श्रीकांत यादव, अटेवा महामंत्री मानवेन्द्र सिंह , राधेश्याम यादव, (खंड शिक्षा अधिकारी) आलोक कुमार, उदय चंद राय, राजीव यादव, राघवेंद्र सिंह, हेमवंत कुमार, नीलेन्द चौधरी, सीताराम यादव, अशोक गौतम, मिन्हाज आलम सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व कर्मचारी सहित पत्रकार उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश यादव (प्रधानाचार्य) राजकीय सिटी इंटर कालेज गाजीपुर एवं संचालन विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दुर्गेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया ।
रिपोर्टर संवाददाता –