सैदपुर पुलिस व उसकी मिशन शक्ति केंद्र की टीम द्वारा 25 हजार के इनामिया बदमाश को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

सैदपुर पुलिस व उसकी मिशन शक्ति केंद्र की टीम द्वारा 25 हजार के इनामिया बदमाश को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – सैदपुर में आज दिन सोमवार को देर शाम को मिशन शक्ति 5 के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे , अभियान में सैदपुर थानाध्यक्ष की टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश सहित एक अन्य बदमाश कहीं भागने के फिराक में है । सूचना मिलने पर सैदपुर (थानाध्यक्ष) योगेंद्र सिंह के साथ मिशन शक्ति की प्रभारी श्वेता कुमारी द्वारा घेराबंदी करते हुए , अर्ध निर्मित मकान के पास खुद को गिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर निशाना साधते हुए, फायर किए जाने लगा । जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षा फायरिंग किया गया । जिसमें बदमाश चंद्रभान पुत्र पारसनाथ बरिया थाना करंडा एवं पवन पुत्र जमुना निवासी बरिया थाना करंडा के पास से .32 बोर का अवैध पिस्तौल एवं .315 बोर का अवैध तमंचा व तीन अदद खोखा कारतूस , एक मोटरसाइकिल वखहन सहित तीन अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । इन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास सैदपुर में दो , कोतवाली में एक , करंडा में एक व बहरियाबाद में एक मुकदमा पंजीकृत है ।
रिपोर्टर संवाददाता –