स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बिरनो में विशाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बिरनो में विशाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाज़ीपुर – जहां स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत ब्लॉक बिरनो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो में आज दिन सोमवार को एक दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण पहुंचे और विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया । इस शिविर में महिलाओं के स्त्री रोग, एनीमिया, पोषण संबंधी समस्याओं, किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य, बच्चों की बीमारियों, टी.बी., कुष्ठ रोग, परिवार नियोजन तथा अन्य रोगों की जांच की गई । जबकि जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं । चिकित्सकों ने लोगों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, संतुलित आहार लेने और स्वच्छता अपनाने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही कई गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव है । इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि (ब्लॉक प्रमुख) राजन सिंह तथा रमेश सिंह “पप्पू” ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर (मुख्य अतिथि) राजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य समाज की रीढ़ है। यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो परिवार, समाज और राष्ट्र स्वतः सशक्त और समृद्ध होगा । स्वस्थ महिला ही आने वाली पीढ़ियों को बेहतर दिशा दे सकती है । इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ देकर परिवारों को मजबूत करना है । तत्पश्चात (अधीक्षक) डॉ. सी. पी. मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए , कहा कि सरकार महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार जताया । इस अवसर पर बिरनो मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा, कौशल्या यादव, तेज प्रताप सिंह, अमित सिंह, भरत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपस्थित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर को अत्यंत लाभकारी बताते हुए इस तरह के आयोजनों को समय-समय पर कराने की मांग की ।
रिपोर्टर संवाददाता –