अपना ग़ाज़ीपुर

चर्चित गांव भोजापुर में फिर हो रहा लूटपाट का शिकार

 

चर्चित गांव भोजापुर में फिर हो रहा लूटपाट का शिकार

4 नंबर ईट का प्रयोग कर हो रहा खरंजा का कार्य

ग्राम प्रधान के ठेकेदार द्वारा ब्लाक प्रमुख के नाम पर कराया जा रहा है कार्य

गाजीपुर – सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए अनेकों महत्वपूर्ण योजना चला रही है । जो पिछड़े हुए इलाका ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास किया जाए और लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराया जा सके । लेकिन वही ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा शासन – प्रशासन की मनसा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं । खबर गाजीपुर जिले के बिरनो ब्लाक अंतर्गत भोजापुर ग्राम सभा का है । जो 15 अगस्त पर चर्चित रहे , भोजापुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अरशद अली वहीं अपने पंचायत भवन पर जाने वाली रोड को ग्राम प्रधान अरशद अली के द्वारा मनरेगा के तहत खड़ंजा निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिसकी लंबाई 300 मीटर की है तथा अनूमानित लागत 3 से 4 लाख रुपए तथा इसी तरह के कार्य बगही मौजा में बागीचे से लेकर नहर तक लगभग 300 से 400 मीटर की अनूमानित लागत तीन से चार लाख रुपए तक है । सूत्रों के हवाले से पता चला है कि खड़ंजा में प्रयोग किया गया ईट बिल्कुल घटिया किस्म का प्रयोग किया जा रहा है । जब इसकी जानकारी ग्रामीणों से ली गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को जानकारी भी नहीं है कि इस कार्य को प्रधान द्वारा किया जा रहा है । हम लोगों को तो बताया जाता है कि ये काम ब्लाक प्रमुख का है । और इसको ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है । तथा तत्काल प्रभाव से खरंजा कार्य करा कर उसके ऊपर मिट्टी से ढकवा दिया जा रहा है । ऐसे कार्यों में कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान सहित सचिव एवं कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है । जब इस कार्य की जानकारी पत्रकारों ने ग्राम प्रधान अरशद अली से लिया तो उन्होंने बताया कि यह कार्य मनरेगा के तहत , हमारे लोगों द्वारा कराया जा रहा है । जब पत्रकारों ने बिरनो ब्लाक प्रमुख से इस काम की जानकारी लिया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि हमारे द्वारा भोजापुर ग्राम सभा में इस समय कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है । आपको बता दें कि शासन प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था कि ग्राम सभा के अंदर कोई भी ग्राम प्रधान अपना काम ठेकेदारों के द्वारा नहीं कराएगा । अगर इस तरह का मामला कोई आता है तो उस प्रधान के उपर सख्त कार्रवाई किया जाएगा ।लेकिन ग्राम प्रधान अरशद अली तो शासन प्रशासन के निर्देशों को मुट्ठी में लेकर घूमते हैं अब यह देखना है कि ऐसे भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान पर क्या कार्रवाई किया जाता है । या फिर ऐसे ही भोजापुर ग्राम सभा में लूटपाट होता रहेगा । जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button