अपना ग़ाज़ीपुर

एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा में बच्चों को चेयरमैन ने किया सम्मानित

एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा में बच्चों को चेयरमैन      ने किया सम्मानित

पहली बार सैनिक स्कूल के 9 बच्चों में से 7 बच्चों ने   लिखित परीक्षा को किया उत्तीर्ण

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा मरदह गाज़ीपुर में आज पहली बार विद्यालय के बच्चों द्वारा   सैनिक स्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए । इस परीक्षा में    कुल 9 छात्रों ने भाग लिया , जिसमें 7 छात्रों ने परीक्षा       को पास किया । जिसमें उत्तीर्ण छात्रों में इंद्रा चौहान , अर्पिता यादव , प्रदीप चौहान , नमनदीप श्रीवास्तव ,    प्रकाश विश्वकर्मा , प्रिंस गौतम , आकाश यादव ने विद्यालय का नाम रोशन किया । इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय।  के प्रबंधक जिऊत सिंह चौहान ने बच्चों को उत्साह वर्धन करने के लिए माल्यार्पण कर मेडल पहनाकर सम्मानित किया । और इस विद्यालय के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार चौहान ने कहा कि मुझे गर्व है कि विद्यालय से 7 बच्चों ने   जी तोड़ मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल किए ।      और कहा कि आज मुझे अपने विद्यालय के अध्यापकों     एवं अध्यापिकाओं व बच्चों पर गर्व हो रहा है कि अपने    इस विद्यालय का नाम रोशन किया है । तथा कहा कि बच्चों को अनुशासन में रहना ही आगे बढ़ाता है । जिसका जिता जागता उदाहरण आप सभी लोगों को देखने को मिल रहा    है । तथा चेयरमैन ने कहा कि मैं आभार प्रकट करता हूं उन माता पिता को जो हमारे विद्यालय में बच्चों को पढ़ने के   लिए भेजते हैं । और साथ ही साथ उनको समय समय से सहयोग करते हैं । इस कार्यक्रम में मौजूद । इस कार्यक्रम    में शामिल स्कूल के अध्यापक महोदय सुनीता सिंह ,    ममता, कविता, नेहा, संध्या सिंह, सूची, हेमवती, रोशन, अनीश, सुनील, विवेक सिंह, राधेश्याम, यशवन्त, दिलीप   और रामाशीष मौजुद रहे,,,।।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button