रक्षाबंधन त्यौहार के पहले ही गाजीपुर के प्रसिद्ध अग्रवाल स्वीट हाउस पर एफएसडीए ने मारा छापा । मचा हड़कंप

महुआबाग में स्थित प्रतिष्ठित अग्रवाल स्वीट्स हाऊस पर एफएसडीए ने मारा छापा ।
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
टीम ने मिठाइयों के 5 सैम्पल किये सीज । लगातार मिल रही , शिकायतों पर हुई कार्यवाही ।
गाजीपुर – रक्षाबंधन के त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए , एफएसडीए की टीम ने आज सुबह में अग्रवाल स्वीट हाउस पर छापेमारी की है । विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त की मौजूदगी में शहर के महुआबाग में स्थित अग्रवाल स्वीट्स पर छापा मारा । जहां एफएसडीए की टीम ने जांच पड़ताल की । इस दौरान विभागीय टीम ने मिठाइयों के 5 सैम्पल और नमकीन के 2 सैम्पल सीज किये । इस मौके पर विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर ये कार्यवाही लगातार जारी है । और पिछले 2 दिनों में विभिन्न दुकानों की जांच के दौरान खाद्य पदार्थों के 19 नमूने सीज कर प्रयोगशाला में भेजे गए है। उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहने का दावा किया । विभाग को लगातार मिल रही , शिकायतों पर ये कार्यवाही की जा रही है। जबकि जिले के चर्चित अग्रवाल स्वीट हाऊस में इस तरह के कारनामे हमेशा सुर्खियों में रहता हैं । ऐसे में अब देखना है कि इस दुकान के मालिक रिंकू अग्रवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाती है या फिर कागजों में ही सिमित रह जाती है ।
रिपोर्टर संवाददाता –