पी.यन. इंटर कॉलेज मरदह में प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ किया सपथ ग्रहण

पी.यन. इंटर कॉलेज मरदह में प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ किया सपथ ग्रहण
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
पिता का आशीर्वाद एवं जनता की सहयोग से प्रबंधक पद को सही ढंग से करेंगे निर्वहन
गाजीपुर – मरदह क्षेत्र में स्थित पी.एन. इंटर कॉलेज में आज दिन शुक्रवार को कमेटी के सदस्यों जिसमें ( अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, प्रबंधक , उपप्रबंधक , कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न किया गया । जिसके मुख्य अतिथि (एम.एल.सी.) विशाल सिंह “चंचल” एवं विशिष्ट अतिथि बिरनो (ब्लॉक प्रमुख) राजन सिंह ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि (एम.एल.सी.) विशाल सिंह “चंचल” ने समस्त पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई । तथा विद्यालय की समस्याओं को देखते हुए , नवनिर्वाचित (प्रबंधक) प्रदीप कुमार सिंह सहित पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर अपने पद को सही दिशा में उपयोग करने के लिए कहा गया । इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित (प्रबंधक) प्रदीप कुमार सिंह ने विद्यालय में चल रहे , विवादित समस्या की समाधान कराने के लिए पत्रक दिया । वही इस विद्यालय की कायाकल्प करने का आग्रह किया । वही मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में बैठे छात्र एवं छात्राओं की संख्या को देखते हुए, समस्त अध्यापकों एवं विद्यालय परिवार को सराहना करते हुए , बधाई दिया । और कहा कि विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने साबित कर दिया कि यह विद्यालय कितना अनुशासन युक्त है । जबकि (विशिष्ट अतिथि) बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए , सभी लोगों को सही दिशा में कार्य करने का आग्रह करते हुए , बधाई दिया । वही नवनिर्वाचित (प्रबंधक) प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हम इस विद्यालय में पिता स्व. योगेश चन्द्र सिंह की अधुरी कार्यों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है । तथा आए हुए , सभी शुभचिंतको का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर (उपाध्यक्ष) सुधाकर पांडेय , (उपप्रबंधक) स्वामीनाथ सिंह , (कोषाध्यक्ष) सत्यप्रकाश सिंह तथा सदस्यों में ओमप्रकाश सिंह , छोटेधारी सिंह , योगेंद्र नाथ सिंह , विनय प्रताप सिंह , राजेंद्र प्रसाद , सुभाष सिंह , दयानंद तिवारी ने शपथ ग्रहण किया । इस मौके पर (पूर्व मंत्री) सुरेंद्र सिंह , अरविंद कुमार सिंह (झब्बू) , अशोक सिंह (प्राचार्य) , सतीश सिंह , दीपक सिंह , रोहित सिंह , मंजीत सिंह सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –