बिरनो टोल प्लाजा हत्या कांड का फरार आरोपी बृजभान यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिरनो टोल प्लाजा हत्या कांड का फरार आरोपी बृजभान यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र में बीते 9 अगस्त को हुए , हत्या कांड में पुलिस ने फरार चल रहे , एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त को अच्छे यादव उर्फ छोटन यादव निवासी नरवर अपने मित्र दीपक यादव के साथ मोटरसाइकिल से मऊ जा रहा था । कि इसी दौरान मिर्जापुर क्यामपुर टोल प्लाजा के पास घात लगाए बैठे दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिसके कारण गंभीर हालत में घायल को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया । जहां 1 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद से ही आरोपी बृजभान यादव निवासी नरवर थाना मरदह फरार चल रहा था । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह गुलालसराय मोड़ पर मौजूद है । इस पर भड़सर चौकी प्रभारी सुनील शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वही बिरनो (थानाध्यक्ष) बालेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे , आरोपी बृजभान यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इससे पहले इस घटना में संलिप्त तीन अन्य आरोपी भी जेल भेजे जा चुके हैं ।
रिपोर्टर संवाददाता –