आदर्श गांव मलेठी में कुटिया माई की मंदिर का किया गया शिलान्यास

आदर्श गांव मलेठी में कुटिया माई की मंदिर का किया गया शिलान्यास
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के आदर्श गांव मलेठी में कुटिया माई के मंदिर का शिलान्यास किया गया । इस मंदिर की निर्माण कराने के लिए पंडित शिवप्रकाश पांडेय ( टुनटुन बाबा ) एवं अखिलेश पांडेय जी द्वारा मंत्रोच्चार करते हुए , पूजा पाठ किया । जानकारी के अनुसार आज दिन सोमवार को (मुख्य अतिथि) बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह एवं (प्रधान प्रतिनिधि) धनंजय प्रजापति द्वारा नारियल फोड़कर कुटिया माई के मंदिर का शिलान्यास किया गया । विगत कई वर्षों से खाली पड़ा ज़मीन पर गांव के सम्मानित लोगों के विचार से इस मंदिर के निमार्ण कराने के लिए आतुर जनता ने ब्लांक प्रमुख राजन सिंह सहयोग की मांग करते हुए , शिलान्यास कराया ताकी कुटिया भाई के मंदिर निर्माण पूर्ण हो सके । तत्पश्चात इस कार्यक्रम की शोभा महिलाओं द्वारा गीत गाकर बढ़ाया गया । इस मौके पर तेज प्रताप सिंह (तेजू) , भरत सिंह , अमित सिंह , ऋषिकेश कुशवाहा , बृजेश , गोलू , महेश , सुभाष , रियाज , धर्मचंद , सुनील , इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –