क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व बिरनो थानाध्यक्ष द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बद्दोपुर मंदिर/ पंडाल पर महिलाओं को दिया जानकारी

क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व बिरनो थानाध्यक्ष द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बद्दोपुर मंदिर/ पंडाल पर महिलाओं को दिया जानकारी
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जहां कासिमाबाद (क्षेत्राधिकारी) शुभम वर्मा एवं (अंडर ट्रेनिंग) क्षेत्राधिकारी अनुभव राजषि के उपस्थित में बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने अपने समस्त पुलिस टीम की उपस्थिति में आज दिन सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बद्दोपुर मंदिर/ पंडाल पर महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा से संबन्धित शासन स्तर से जारी हेल्पालाइन नं0 1090 वुमेन हेल्पलाइन नं0, 1098 – चाइल्ड केयर , 181- घरेलू हिंसा, 1076- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0, 112 – आपातकालीन , 102/108 – एम्बुलेंस की जानकारी (क्षेत्राधिकारी) दिया गया । इस मौके पर बिरनो थाना के उपनिरीक्षक इंद्रजीत , का0 पवन चौहान , का0 राजू वर्मा , महिला आरक्षी श्वेता , कविता की उपस्थिति में दी गई । तत्पश्चात इस मौके पर शिकायत पेटिका के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया ।
रिपोर्टर संवाददाता –