उत्तर प्रदेश
राजकीय हाईस्कूल मखदुमपुर में स्वस्थ्य नारी , शसक्त नारी के रूप में विस्तृत रूप से दिया जानकारी – सोनल श्रीवास्तव (बीपीएम)

- राजकीय हाईस्कूल मखदुमपुर में स्वस्थ्य नारी , शसक्त नारी के रूप में विस्तृत रूप से दिया जानकारी – सोनल श्रीवास्तव (बीपीएम)
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – सादात ब्लॉक क्षेत्र में स्थित राजकीय हाईस्कूल मखदुमपुर में आज दिन मंगलवार को स्वस्थ्य नारी , शसक्त नारी कार्यक्रम आयोजन किया गया ।जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ( बी. पी. एम. ) सोनल श्रीवास्तव द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान कर उन्हें पैड वितरीत किया । जिसमे कुल बच्चिया २०० लाभवित एवं माहवारी से संबंधित जानकारी देते हुए , उनकी मानसिक परेशानियों को अवगत कराया । जिसके कारण आत्महत्या जैसे विचारो का उत्पन्न होना , क्यों और किस कारण से होता हैं उसकी समस्त जानकारिया देते हुए , बताया ।
रिपोर्टर संवाददाता –