कामरेड स्व. इकबाल अहमद की 6वीं पुण्यतिथि ब्लॉक परिसर में बड़े धूमधाम से मनाई गई

ब्लॉक मुख्यालय के महाराणा प्रताप सभागार में कामरेड स्व. इकबाल अहमद की छठवीं पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – कामरेड स्व. इकबाल अहमद की छठवीं पुण्यतिथि ब्लॉक मुख्यालय के महाराणा प्रताप सभागार में समारोह पूर्वक मनाई गई । इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए , (पूर्व मंत्री) सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गरीबों मजलूमो और दलितों के हक के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे । उनके पार्टी का सिद्धांत था , धन और धरती बट के रहना चाहिए । मजदूरों का संघर्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सरजू पांडे झारखंड राय , जय बहादुर सिंह , धर्मदेव लाल मुंशी के नेतृत्व में आंदोलन अपनी शबाब पर था । इसी समय इकबाल अहमद कम्युनिस्ट पार्टी के विचारों से प्रभावित हुए । और अपने जीवन में संघर्ष करना सीखा । जबकि उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज के लिए एक मिसाल पेश किया । समाज में वे एक सच्चे समाजसेवी साबित हुए । आज के इस समाज में वैसा नेता मिलना मुश्किल है । अन्य वक्ताओं में भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन की खट्टी मीठी यादें ताजा की और उनके समाज सेवा को उत्कृष्ट बताया । अगली कड़ी में (पूर्व मंत्री) माननीय सैयदा शादाब फातिमा ने कहा कि वर्तमान सरकार पूजीपतियों की सरकार है । जबकि गरीबों मजलूमों दलितो शोषितों का भला नहीं हो सकता । स्वर्गीय इकबाल अहमद के सपनों को साकार करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उनका उद्देश्य समता मूलक समाज बनाना था । उनके सपने को मंजिल तक पहुंचाने के लिए हम लोगों को संघर्ष करना चाहिए । इस कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे , जनार्दन राम (जिला सचिव) ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अपाहिज विकलांग व विधवा गरीबों में 100 कंबल वितरण किया गया । इस समारोह की अध्यक्षता जनार्दन नाम तथा संचालन अशोक मिश्रा ने किया । इस मौके पर उपस्थित लोगों में रवि प्रकाश पांडे, ज्ञानचंद राम, मु अयूब, सुरेंद्र राम , फखरे आलम , राजीव सिंह , धर्मेंद्र यादव , शिवकुमार मामा , हृदय नारायण राजभर , दयाशंकर यादव , इरशाद अहमद , इरफान , मंजूर , इमरान , अफजल , विपिन जायसवाल , लल्लन चौहान , महफूज आलम, अनिल सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –