अपना ग़ाज़ीपुर

गोकशी करने वाले 3 अभियुक्तो की 5 करोङ 20 लाख 70 हजार रूपये की अचल सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

गोकशी करने वाले 3 अभियुक्तो की 5 करोङ 20 लाख 70 हजार रूपये की अचल सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – थानाध्यक्ष गहमर / विवेचक गहमर की आख्या  पर बिते मंगलवार को प्रेषित एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा दिन बुधवार की गयी संस्तुति पर अभियुक्तो अकील कुरैशी उर्फ मु० अकील अजहर पुत्र साबिर कुरैशी नि० कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां एवं गफफार कुरैशी पुत्र  स्व0 जब्बार कुरैशी निवासी ग्राम कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां एवं वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी पुत्र माजिद कुरैशी नि० कसाई (कानूनगो) मुहल्ला कस्बा जमानियां  थाना जमानियां गाजीपुर एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को बिगाड़ने तथा गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्यों तथा समाज विरोधी के तहत अनेक प्रकार के चल अचल सम्पत्ति बनाया है । जबकि इन अभियुक्तों के पास आपराधिक कृत्यों तथा समाज विरोधी किया-कलाप में संलिप्त होने के पूर्व न तो उसके पास इतना सम्पत्ति था और न कोई आय का स्रोत ही था । जबकि अकील कुरैशी उर्फ मु० अकील अजहर पुत्र साबिर कुरैशी नि० कसाई मुहल्ला संपत्ति का विवरण अपने और अपने भाई आरिफ विकार के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां में अराजी नं0-47 स, रकबा 0.096 हेक्टेयर (960 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति क्रय की गयी है ‌। जिसकी अनुमानित लागत 72 लाख रुपए है । तथा अपने बहनोई जुबेर कुरैशी व बहनोई के सगे भाई एकराम कुरैशी पुत्रगण स्व० हाफिज कुरैशी नि० ग्रा० डुमरी पोस्ट कबिलासपुर जिला कैमूर बिहार के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी नं0-45, 46, 33,   34 में कुल रक्चा 633.3 वर्ग मीटर जमीन की खरीदारी किया है जिसकी अनुमानित लागत 4749750 रूपये हैं। तथा अपने सहयोगी समीर, शैफ के पिता वाजिद पुत्र स्व0 सरदार कुरैशी के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां   में अराजी नं0-53 में कुल रकबा 11 घूर (69.663 वर्ग मीटर) जिसकी 522450 हैं। और अपने सहयोगी मकनू कुरैशी, सरवर कुरैशी, नाज कुरैशी के सगे भाई एकलाख कुरैशी पुत्र बेलाल कुरैशी के नाम से मौजा लोदीपुर खास तहसील जमानियां में अराजी नं0-85/1 में कुल रकबा 01 विस्वा ( 126.66 वर्ग मीटर) की जमीन लगभग 949950 रूपये हैं। तथा अपने सहयोगी मकनू कुरैशी, सरवर कुरैशी, नाज कुरैशी की माता कुरैशा बेगम पत्नी बेलाल कुरैशी के नाम से मौजा लोदीपुर खास तहसील जमानियां में अराजी नं0 -85/1 में कुल रकबा 17.64 धूर ( 111.71 वर्ग मीटर) जमीन 837825 रूपये हैं। जिसकी कुल सम्पत्ति कीमत     4 करोड़ 19 लाख 70 हजार रुपए है । इस अभियुक्त का
आपराधिक इतिहास – मु0 अ0 सं0 79/2018 धारा 147, 148, 149, 323, 325,427, 504,506 भादवि थाना जमानियां एवं मु0अ0सं0 239/2022 धारा 3/58/8  गोवध नि० अधि0 थाना जमानिया , और मु0अ0सं0 284/22 धारा 3 (1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज   विरोधी क्रिया कलाप अधि0 1986 थाना जमानिया   जनपद गाजीपुर । तथा दुसरे व्यक्ति कीअपराधिक   इतिहास मु0अ0सं0 239/2022 धारा 3/5B/8 गोवध नि० अधि० थाना जमानिया , और मु0अ0सं0 284/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप अधि0 1986 थाना जमानिया जनपद गाजीपुर।  तथा तीसरे अभियुक्त वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी का आपराधिक इतिहास – मु0अ0सं0 79/2018 धारा 147, 148, 149, 323, 325,427, 504,506 भादवि थाना जमानियां , मु0अ0सं0 164/2018 धारा 323, 504,   506 भादवि थाना जमानिया ,मु0अ0सं0 239/2022  धारा 3/58/8 गोवध निo अधिनियम थाना जमानिया , मु0अ0सं0 284/22 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप अधि0 1986 थाना जमानिया जनपद गाजीपुर।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button