बिरनो क्षेत्र में चल रहे , अवैध रूप से पवन हास्पीटल पर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा

बिरनो क्षेत्र में चल रहे , अवैध रूप से पवन हास्पीटल पर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर बिरनो थाना के सामने स्थित पवन हॉस्पिटल पर आज दिन बुधवार को बिरनो पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ माह पहले एक प्रसूता की मौत होने के कारण अवैध रूप से चल रहा , पवन हॉस्पिटल संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया था । जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही थी ।लेकिन वह अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाया था । तत्पश्चात सीजीएम कोर्ट के आदेश पर अवैध रूप से चल रहा पवन हॉस्पिटल पर कुर्की की कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है । तत्पश्चात इस नोटिस को बिरनो थाना के एस आई सुरेंद्र कुमार ने डुगडुगी पिटवा कर चस्पा किया । बिरनो थाना के समीप अवैध रूप से संचालित पवन हॉस्पिटल का संचालक श्याम सुंदर यादव अपने ऐसे कृत्य के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं । जबकि ऐसे मामले इनके लिए यह नया नहीं है , अवैध रूप से चल रहा पवन हॉस्पिटल पर लगभग पांचवा घटना है । बीते कुछ माह पहले जंगीपुर थाना क्षेत्र के सेखुवापुर गांव की नीरू देवी (22 वर्ष) पत्नी धीरेंद्र बनवासी की मौत हो गई थी । प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल संचालक अपने कर्मचारियों संघ मौके से फरार हो गया था । फिर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए बार-बार दबिश दे रही थी । लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी । जिसकी सीजीएम कोर्ट से हॉस्पिटल की कुर्की की कार्रवाई के लिए आदेश आया है । इस मौके पर उपनिरीक्षक अशोक कुमार पांडे , कांस्टेबल रमन सिंह , कांस्टेबल रविंद्र कुमार मौर्या , रामचरण कुशवाहा और बहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –