अपना ग़ाज़ीपुर

सरकार की योजनाओं पर पलीता लगा रहे , रानीपुर एनपीआरसी के अध्यापक

सरकार की योजनाओं पर पलीता लगा रहे , रानीपुर एनपीआरसी के अध्यापक

प्रधानाध्यापक सहित 2 सहायक अध्यापक रहे गायब

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर मरदह ब्लॉक क्षेत्र के रानीपुर ग्राम सभा में स्थित कम्पोजिट विद्यालय रानीपुर (NPRC) के (प्रधानाध्यापक) दुर्गाप्रसाद सिंह सहित 2 सहायक अध्यापक गायब रहे । सरकार की योजनाओं को ताक पर रखकर अध्यापकों द्वारा शिक्षा विभाग में लगातार पलीदा लगाया जा रहा हैं । जिसका जीता जागता उदाहरण आज दिन बृहस्पतिवार को देखने  को मिला । जब पत्रकारों की टीम 10:15 पर रानीपुर पहुंचे तो वहां के विद्यालय पर दो सहायक अध्यापक कुबेरनाथ यादव एवं बाढू सिंह यादव (जू. स. अ.) अंदर से ताला बंद कर मौजूद रहे । वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद सिंह सहित सुभाष सिंह कुशवाहा (सहायक अध्यापक) व प्रियंका रावत (सहायक अध्यापक) यह तीनों लोग 10.15 तक विद्यालय से गायब रहे । फिर प्राथमिक विद्यालय  रानीपुर (हरिजन बस्ती) में भी ताला बंद रहा । यहां पर देवचंद्र राम (प्रधानाध्यापक) तो 10.20 विद्यालय पहुंचे   तथा फरीदा बेगम (सहायक अध्यापक) व मधुलिका (सहायक अध्यापक) दोनों लोग गायब रही । जब बच्चों    को शिक्षा देने वाले अध्यापक ही अपने कार्यों से घोर लापरवाही करने लगे तो आगे बच्चों को सिखाएंगे क्या ।  जब विद्यालय बंद होने की जानकारी मरदह के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को दिया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा । लेकिन वही ग्रामीणों का कहना है कि इन विद्यालयों पर लगातार अध्यापक लेट लतीफ ही आते हैं ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button