अपना ग़ाज़ीपुर

एंबीशन लाइब्रेरी के प्रथम वर्षगांठ बड़ा धूमधाम से मनाया गया

एंबीशन लाइब्रेरी के प्रथम वर्षगांठ बड़ा धूमधाम से मनाया गया

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – एंबीशन लाइब्रेरी शास्त्री नगर चौराहा सिकंदरपुर के प्रथम वर्ष पूरा होने पर लाइब्रेरी में छात्रों ने केक काटकर वर्षगांठ को मनाया । जिसमें एंबीशन लाइब्रेरी के संस्थापक छोटेलाल कुशवाहा ने बताया कि यह लाइब्रेरी जिले की पहली लाइब्रेरी है ।और इसमें छात्रों के self-study के   लिए सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं । जिसमें सुविधा जनक प्रत्येक छात्रों के लिए बड़ी केविन अलग से उपलब्ध भी है । इस एंबीशन लाइब्रेरी के अंदर उपलब्ध सुविधा जिसमें आरामदायक कुर्सी , मुफ्त वाईफाई , ए.सी. हाल , गर्म और ठंडा आरो पानी तथा लंच की सुविधा के साथ-  साथ आपसी चर्चा के लिए हाल बनाया गया है । तथा  पार्किंग और सीसीटीवी कैमरे के साथ सुविधा मौजूद है । तत्पश्चात सुविधाओं में अलग से सुविधा के लिए सभी छात्रों के लिए किताबों की सुविधा अत्यधिक उपलब्ध है ‌ । सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस एंबीशन लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा के लिए हर प्रकार की सुविधा दी जाती है , जो जिले में किसी के यहां नहीं उपलब्ध है । जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।

रिपोर्टर संवाददाता  –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button