अपना ग़ाज़ीपुर

यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली में भाग लेंगे – अरविंद कुमार यादव

 

यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली में भाग लेंगे – अरविंद कुमार यादव

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – जखनियां: एशिया वर्ल्ड इंटरनेशनल माँडल यूनाइटेड नेशन द्वारा आयोजित जनरल असेम्बली में मुड़ियारी ग्रामसभा निवासी ग्रीनमैन अरविन्द कुमार यादव भाग लेगे। यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली का आयोजन इस वर्ष 20 से 22 जनवरी तक दिल्ली होगा। इस महासभा में 124 देश के युवा भाग लेंगे। यह यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली युवाओं के लिए आयोजित की गयी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य “यूथ आफ टूडे, लीडरर्स आफ टूमारो”(आज के युवा कल के नेता)। पूछे जाने पर श्री यादव ने बताया कि एशिया वर्ल्ड इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस एक मान्यता प्राप्त संयुक्त राष्ट्र सिमुलेशन सम्मेलन है। और युवाओं के लिए दुनिया भर में परिवर्तन और शांति निर्माण  पर बातचीत को बढ़ावा देने का एक रोमांचक अवसर है। इसमें प्रतिनिधियों को बढ़ते वैश्विक मुद्दों पर बहस करने समस्याओं के जवाब में प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने    और अन्य लोगों के साथ सहयोग करने की चुनौती देगा उन्होने बताया कि यह सर्वविदित तथ्य है कि किसी भी देश का युवा एक बड़ी संपत्ति होता है। युवा कल के भविष्य हैं और हर स्तर पर इसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका आपकी सोच से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। दूसरे शब्दों में युवाओं की सूझबूझ और काम देश को सफलता के पथ पर ले जाएगा। वे एक देश के निर्माण खंड हैं।युवा हमारे भविष्य की आशा है। इस महासभा में कई देशों के शीर्षस्थ नागरिक भाग लेंगे। इस कार्क्रम का हिस्सा बनने के बारे में पूछे जाने पर जखनियां   के मुड़ियारी ग्रामसभा निवासी श्री यादव ने बताया कि इतने बड़े कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम मौजूदा समय की समस्याओं, सुझाव को वैश्विक  पटल पर रखने का प्रयास करूंगा जिसमें पर्यावरण संरक्षण मेरा मुख्य एजेंडा रहेगा। बता दें कि इससे पूर्व विगत वर्ष श्री यादव नेपाल काठमांडू में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय भारतरत्न सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।तथा पिछले महीने क्रांतिधारा साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में ‘क्रांतिधारा मेरठ ग्रीनमैन सम्मान’ से सम्मानित हुए थे। इसी प्रकार देश के विभिन्न प्रांतों में कई उत्कृष्ट संस्थाओं द्वारा श्री यादव सम्मानित हो चुके हैं।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button