अपना ग़ाज़ीपुर

रिलायंस फ़ाउंडेशन के डिजिटल फार्म स्कूल से हुआ   फायदा

 

रिलायंस फ़ाउंडेशन के डिजिटल फार्म स्कूल से हुआ   फायदा

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मेरा नाम विमला देवीहै मैं गाजीपुर सदर ब्लॉक अंतर्गत सुसुण्डी गाँव का रहने वाली हूँ| मेरे पास खेती    योग्य आधा एकड़ से थोड़ा सा ज्यादा जमी न है जिसमे    मैंने  खरीफ में धान की खेती की थी| इस वर्ष मैंने आधा एकड़ जमीन    में धान की खेती की थी| फसल बोने के   कुछ दिन बाद मेरे   धान के पौधे पीले और कमजोर होकर सूखने    लगे थे , जिससे पौधे भी कम बढ़ रहे थे | इस  दौरान रिलायंस फ़ाउंडेशन के आडियो कान्फ्रेंस कार्यक्रम     में मैंने अपने धान के पौधे की समस्या के लिए वैज्ञानिक से मोबाइल पर बात की तथा कृषि विशेषज्ञ ने 5 किग्रा यूरिया और 1 किग्रा जिंक सल्फेट 21% का धोल बनाकर छिड़काव करने के लिए बताया| मैंने कृषि विशेषज्ञ के सलाह के अनुसार अपनी फसल में इसका छिड़काव किया जिससे   मेरी फसल ठीक हो गयी और उसके बाद भी मैंने फसल अवधि के दौरान समस्या होने पर रिलायंस फ़ाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 पर कॉल करके  समस्या का समाधान ले लेती थी| अगर सही समय पर रिलायंस फ़ाउंडेशन द्वारा समस्या का समाधान  नही मिलता तो मेरी फसल सुरुवात में हीं खराब हो जाती जिससे लागत मूल्य का भी नुकसान हो जाता लेकिन मैंने आधा एकड़ जमीन में हीं 10 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ जो की पिछले साल की तुलना में 2 क्विंटल ज्यादा है| धान को     मैंने 1900 रुपए क्विंटल के बाज़ार भाव से मैंने बेंचा   जिससे मुझे 19000 रुपए की आमदनी हुई जो की  रिलायंस फ़ाउंडेशन के डिजिटल फार्म स्कूल सेवा के   माध्यम से संभव हो पाया इसलिए मैं रिलायंस फ़ाउंडेशन  को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ |

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button