अपना ग़ाज़ीपुर

कलश यात्रा संग संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ  शुभारंभ*

*कलश यात्रा संग संगीतमय श्री रामकथा का हुआ   शुभारंभ*

सुजीत कुमार सिंह

खबर गाजीपुर जिले से है । जहां बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के  बोगना गांव में स्थित बड़का गांव के बरम बाबा स्थान पर   चैत्र नवरात्रि की प्रथम दिन आज दिन मंगलवार को नवदिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ ।    इस दौरान स्थानीय लोगों ने गाजे बाजे एवं नाच गाना के  साथ कलश यात्रा निकाली गई । जो कलश यात्रा बोगना बड़का गांव से होते हुए , तिवारी जी का पूरा, दासा का पूरा, नवापुरा काली माता के मंदिर पर पहुंची । जहां कलश यात्रा में शामिल लोगों ने जल भरकर पुनः मैया जी के पूरा होते   हुए , कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंची । तत्पश्चात काशी   से आए , आचार्य ज्ञानेंद्र शास्त्री ने विधि मंत्रोचार के साथ श्रीराम कथा एवं कलश स्थापना की पूजा अर्चना भी किया । जबकि आचार्य ज्ञानेंद्र शास्त्री ने बताया कि श्रीराम कथा से मानव जीवन में सुख शांति प्रदान होती है । इस कलश यात्रा में सैकड़ो से अधिक महिलाएं एवं पुरुष लोग उपस्थित रहे । जबकि प्रभु श्रीराम की बहुत ही सुंदर झाकी कलश यात्रा     में निकाला गया । श्रीराम कथा एवं कलश यात्रा के मुख्य यजमान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनीष सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी आरती सिंह रही । इस कलश यात्रा में प्रवीण  कुमार पांडेय, क्रांति गोंड, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश  चौहान, खुशी सिंह, सतेंद्र मिश्रा, बब्बन सिंह, बृजेश सिंह, पियूष सिंह, प्रभाकर चौहान, सूर्यविजय चौहान, जोगेंद्र    गोंड, बृजभान सिंह, अमित सिंह, रविकांत सिंह सहित    अन्य लोग भी शामिल रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button