अपना ग़ाज़ीपुर

जगत जननी माँ गौरी सबका कल्याण करें- डा.भावना मिश्रा

जगत जननी माँ गौरी सबका कल्याण करें- डा.भावना मिश्रा

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर/आजमगढ़ : चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा  अष्टमी मनाई जाती है। इस अवसर पर व्रती डायट प्रवक्ता डा.भावना मिश्रा ने सभी माताओं, बहनों के कुशल कल्याण के लिये मातारानी से कामना की। तथा बताई कि सनातन धर्म में इस दिन को बहुत महत्व दिया जाता है। दुर्गाष्टमी को हमसभी धूमधाम से मनाते है। दुर्गाष्टमी के दिन मां महागौरी और नवमी पर मां सिद्धिदात्री का पूजन होता है। कहा जाता है कि माता महागौरी ने कड़ी तपस्या कर गौरवर्ण को प्राप्त किया था। जिसके बाद महागौरी के नाम से विख्यात हुई   थी। नौ दिन का व्रत रखने वाली डा. मिश्रा ने बतायी कि   वैसे तो नवरात्रि में हर दिन खास होता है, लेकिन अष्टमी तिथि का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती जाती है।  साथ ही माता रानी के भक्त बहुत ही भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ महाअष्टमी मनाते हैं। कई लोग इस     दिन कन्या पूजन भी करते हैं। इस साल 29 मार्च को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। बता दें कि हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि और महाअष्टमी का खास महत्व माना जाता है। नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग – अलग स्वरूपों की पूजा – उपासना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दुर्गा सप्तशती, चालीसा -आरती व मंत्रों का पाठ किया जाता है। “या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी   रूप में देवी करूणामयी, स्नेहमयी व अत्यंत शांत हैं।     माता से सभी के सर्वविद कल्याण के लिए प्रार्थना करती   हूँ, जगत जननी सबका कल्याण करें।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button