उत्तर प्रदेश

आयुष्मान आरोग्य मंदिर टीसौरा में हुआ सम्मेलन*

*आयुष्मान आरोग्य मंदिर टीसौरा में हुआ सम्मेलन*

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर/ आजमगढ़ – आज जहानागंज ब्लॉक क्षेत्र में   स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर टीसौरा में सास – बेटा – बहु सम्मेलन का एक आयोजन किया गया । जिसमें कई उपकेंद्र के CHOs , ANM , ग्राम प्रधान टीसौरा , MO Sir PHC बड़हलगंज , आशा संगनी, आशाएं, आंगनवाड़ी, और उनके लाभार्थी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोगो को सास-बेटा-बहु सम्मलेन और परिवार नियोजन के बारे मे जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष्मान आरोग्य मंदिर टीसौरा के CHO – अभिषेक सिंह  ने आज हुए, सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button