अपना ग़ाज़ीपुर

दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वीसी सखी दिदीयो की बैठक हुई संपन्न

 

दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वीसी सखी दिदीयो की बैठक हुई संपन्न

सुजीत कुमार सिंह

प्रधानमंत्री जी द्वारा ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन – (पूर्व जिलाध्यक्ष) कृष्ण विहारी राय

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक परिसर में दीन दयाल अन्तोदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों/ग्राम संगठनों/संकुल स्तरीय संघ के पदाधिकारी /सदस्यों / मिल्क प्रोड्यूसर , कंपनियों तथा  अन्य प्रोड्यूसर ग्रुप, एफ.पी.ओ. , कैडर सखियों एवं     विशेष रूप से लखपति दिदीया के साथ ब्लॉक परिसर       में आज   दिन बुधवार को माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम का आयोजन  किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि (पूर्व जिलाध्यक्ष)  कृष्ण बिहारी राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का  शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार की योजनाओं में मुख्य रूप से महिलाओं को प्राथमिकता देना तथा इनको सभी कार्य क्षेत्र में अग्रसर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का सहयोग किया जा रहा है । जो आज देखने को मिल रहा है । इस कार्यक्रम के दौरान    ब्लॉक क्षेत्र में जीता जागता उदाहरण है , जो हमारे नरवर वीजवनपुर के लखपति दिदी स्नेहलता श्रीवास्तव । जो अपना खुद मेहनत कर कैंटीन को लगातार 2 वर्षो से    चलाने का प्रयास कर रही हैं । और कुछ पैसा लगाकर   अपने परिजनों को जीवकोपार्जन करने में सफल है । इसीलिए आप सभी लोग भी अपने-अपने गांव क्षेत्र में      कम पैसा लगाकर मेहनत करने का कार्य करें । इस मौके   पर शक्ति बंधन कार्यक्रम सहित समस्त सदस्य , समूह   सखी , बैंक सखी तथा ब्लॉक के समस्त कर्मचारी लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक प्रमुख सीता   सिंह ने आए हुए , सभी महिलाओं सहित मुख्य अतिथि    का आभार प्रकट किया । इस कार्यक्रम में उपस्थित खंड विकास अधिकारी अनुराग राय , जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह , सहित ब्लॉक की लखपति दिदी स्नेहलता श्रीवास्तव सहित सम्मानित महिलाए मौजूद रहीं ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button