उत्तर प्रदेश

कासिमाबाद प्रथम से नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष बने प्रफुल्ल सिंह

 

कासिमाबाद प्रथम से नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष बने प्रफुल्ल सिंह

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – भारतीय जनता पार्टी के जहुराबाद विधानसभा       के  पूर्व प्रत्याशी रहे , नरेंद्र नाथ सिंह के सुपुत्र प्रफुल्ल सिंह      ने भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष से लेकर सेक्टर संयोजक के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहते हुए , आज पार्टी ने कासिमाबाद प्रथम मंडल के मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किया है । इस मौके पर डी. डी. पब्लिक स्कूल कादीपुर के प्रबंधक नरेंद्र नाथ सिंह ने अपने शुभचिंतकों सहित समस्त क्षेत्रवासियों को  ढेर सारी शुभकामनाएं दिया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button