एम.आर. डी. पब्लिक स्कूल सिंगेरा में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चों का विदाई समारोह हुआ संपन्न

एम.आर. डी. पब्लिक स्कूल सिंगेरा में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चों का विदाई समारोह हुआ संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के एम.आर.डी. पब्लिक स्कूल सिंगेरा में आज दिन सोमवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले बच्चों का विदाई समारोह संपन्न किया गया । इस विद्यालय में समस्त बच्चों एवं बच्चियों को विदाई के दौरान विद्यालय के सभी बच्चों ने मिलकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया । वही इस मौके पर कक्षा 10 के छात्र एवं छात्राओं एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने समस्त अध्यापकों को गिफ्ट देकर आशीर्वाद लिया । तथा इस विदाई समारोह के दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए , गिले शिकवे को दूर कर बड़े धूमधाम से विदाई समारोह मनाया । तत्पश्चात इस विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के (मैनेजिंग डायरेक्टर) अजीत यादव ने कहां कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं ने जो अनुशासन में रहकर पढ़ाई पूर्ण करते हुए , परीक्षा देने जा रहे हैं । वह सभी बच्चे अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो तथा यह आगे किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले तो ऐसे ही अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर मंजिल को हासिल करें । ताकि गांव सहित समाज में ऊंचाईयो को छू सके । तथा इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के (मैनेजर) श्रीनाथ यादव ने सभी बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए , उज्जवल भविष्य की कामना किया । इस मौके पर फिरदौस , वीरेंद्र पांडे , मिथिलेश तिवारी , शैलेश , मनोज , जोगेश , अब्बू , सलमा , मधुमेह , आरसी , अंजलि , ममता , सबीना , सानिया , आसमा , सावित्री , मां पल्लवी सहित (प्रिंसिपल) सनोवर फिरदौस इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –