प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 28 फरवरी तक आनलाइन आवेदन करें – सपना पुरी

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 28 फरवरी तक आनलाइन आवेदन करें – सपना पुरी
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण सपना पुरी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत की 23 मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल पर http/fisheries.up.gov.in पर दिनांक 15.02.2025 तक खोला गया था। पुनः संदर्भित योजना में आवेदन करने की तिथि दिनांक 22 फरवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 तक की गयी है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं की विवरण , इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http/fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, गाजीपुर में किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
रिपोर्टर संवाददाता –