उत्तर प्रदेश

DPRO के समर्थन में उतरा सचिव संगठन , जिलाधिकारी से मुलाकात कर किया बातचीत 

DPRO के समर्थन में उतरा सचिव संगठन , जिलाधिकारी से मुलाकात कर किया बातचीत

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति का एक प्रतिनिधि मंडल आज      दिन बुधवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिला ।     उन्हें होली के बधाई और शुभकामनाएं दीं । इसके साथ ही समसामयिक प्रकरण में महिला सफाई कर्मी द्वारा जिला  पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य का चरित्र हनन करने        के उद्देश्य से उन पर लगाए गए , आरोपों पर निष्पक्ष जांच        की मांग की । सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष सूर्यभानु राय ने  कहा कि डीपीआरओ पर लगाया गया , आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद एवं असत्य है । सचिव संगठन डीपीआरओ के    चरित्र हनन के साजिश की घोर निंदा एवं भर्त्सना करता है ।   इस मौके पर जिलाधिकारी ने सचिव संगठन के प्रतिनिधि   मंडल को डीपीआरओ के प्रकरण   में निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया । जबकि प्रतिनिधि मंडल में समन्वय समिति     के अध्यक्ष सूर्यभानु राय , कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी , मंत्री पवन पांडेय , कंचन कुमार जायसवाल , रमेश चंद्र (प्रथम) , विनीत राय एवं आलोक कुमार आदि रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button