सिंह लाईफ केयर हास्पिटल गाज़ीपुर में समस्त स्टाफों ने होली के त्योहार पर खेला गुलाल अबीर

सिंह लाईफ केयर हास्पिटल गाज़ीपुर में समस्त स्टाफों ने होली के त्योहार पर खेला गुलाल अबीर
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल गाज़ीपुर में आज दिन शुक्रवार को होली का त्योहार हास्पिटल के समस्त स्टापो ने बड़े ही धूमधाम से मनाया । जिसमें संस्था की डायरेक्टर डा० राजेश सिंह सहित डॉ अनुपमा सिंह ने हास्पिटल के समस्त स्टांप को गुलाल अबीर लगाकर उनको एवं उनके परिवार को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दिया । और कहा कि हम सभी लोगों को होली के त्योहार पर एक दूसरे को गिलवे सिकवे को दूरकर नये तरिके से मिलजुल कर रहना चाहिए । तत्पश्चात इस मौके पर हास्पिटल के समस्त स्टाफ ने अपने हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ राजेश सिंह व डॉ अनुपमा सिंह को इस नेक कार्य करने तथा हमेशा सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया । इस मौके पर प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह , प्रिंसीपल वाइस प्रिंसिपल, सभी टीचिंग एवं नान टीचिंग स्टॉफ के साथ रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया । और सबने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाकर मुंह मीठा कराया ।
रिपोर्टर संवाददाता –