उत्तर प्रदेश

MRD पब्लिक स्कूल (सेवठा) सिगेंरा में कला व विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन

 

 

 

MRD पब्लिक स्कूल (सेवठा) सिगेंरा में कला व विज्ञान   प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित MRD पब्लिक स्कूल (सेवठा) सिगेंरा के प्रांगण में आज दिन शुक्रवार को कला व विज्ञान प्रदर्शनी मेले का भव्य आयोजन किया गया था ।    जिसमें कक्षा एल.के.जी से 9 तक के छात्र-छात्राओं सैकड़ों  स्टाल के माध्यम से रंगीन कागजों से फूल , फलों की टोकरी, पक्षी, मिनी रोबोट, प्लास्टिक की बोतलों से पीगी बैंक, कार्टून कैरेक्टर, जैसी रोचक चीजें बनाई । वही दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में पौधे के ऊतक, पशु ऊतक , न्यूरॉन की संरचना ,  हृदय की संरचना, डीएनए का मॉडल, परमाणु मॉडल, अम्ल  वर्षा, होलोग्राम, कूड़े से बिजली, न्यूटन के नियम, अल्फा    रोबोट, हाइड्रोलिक पुल, प्राकृतिक खेती प्रक्षेपक, चंद्रयान  मॉडल, स्मार्ट कूड़ेदान, पौधे और पशु की कोशिका, महिलाओं  के लिए सुरक्षा गैजेट, फायर अलार्म, कचरे का प्रबंधन जैसे मॉडल बनाए । इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा     नेता   व पूर्व (अध्यक्ष) जिला पंचायत नरेंद्रनाथ सिंह, मरदह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह (मंटू भैया) , जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं, विक्रमा सिंह यादव, (पूर्व प्रमुख)  विजय बहादुर सिंह, अनील यादव, शशीधर सिंह, रामबली    सिंह, घनश्याम गुप्ता, मनोज कुमार , डॉ. हरिओम प्रताप  यादव (डायट प्रवक्ता) , डॉ. अरविन्द यादव (ग्रीनमैंन) , नितेश यादव (स्काउट गाइड) जिला आयुक्त, (भाजपा नेता) प्रवीण पटवा , राजेश सिंह “पप्पू” , राजीव राजभर “राजू”      (पूर्व प्रधान) ,अनिरुद्ध सिंह “मुन्नू” , सुनील सिंह, उदयभान   चौबे, जोगेन्द्र शर्मा (प्रवक्ता) , डॉ. रामनयन यादव, दीपक     सिंह “कोबरा” , विशाल सिहं (प्रबंधक) , विनोद यादव  (प्रबंधक) एम.के.डी. पब्लिक school , डॉ. अनिल यादव (मैनेजिंग डायरेक्टर) , पारस यादव, राजेंद्र यादव, शिवशंकर कुशवाहा (प्रधानाध्यापक) ,भूपेंद्र सिंह (सहायक विकास अधिकारी), मिंटू तिवारी, उपेन्द्र यादव (समाजसेवी), सत्येन्द्र यादव, कुद्दुस अंसारी, रविप्रकाश यादव, मेराज सिद्दकी उत्तर प्रदेश (डायरेक्टर) के. एन. मोदी यूनिवर्सिटी गाजियाबाद,    कुंदन सिंह, बासुदेव यादव  (प्रधानाचार्य) आर्यन पब्लिक स्कूल पलिया, आशीष (प्रधान) (प्रधानाचार्य) न्यू सैफ पब्लिक स्कूल दिलदारनगर, के.सी. पीटर (प्रधानाचार्य) चन्द्रा पब्लिक स्कूल मऊ, सपना राय (प्रधानाचार्य) अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद आदि मौजूद रहे । इस विद्यालय के (प्रबंधक) इन्द्रदेव सिंह यादव, (प्रबंध निदेशक) श्रीनाथ यादव, (निदेशक) अजीत   यादव, (प्रधानाचार्य) सनोवर फ़िरदौस, मधु यादव, मिथिलेश तिवारी, शैलेश पाण्डेय, अबू सलमा, आरसी खानम , आसमा , ममता , सावित्री , सिमरन , नेहा , अंजली मौर्या , साविना खातून , डॉ. जवाहर लाल यादव, विरेन्द्र पाण्डेय, आदि ने कार्यक्रम को सफल और मजबूती प्रदान किया ।

 

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
motionR: null;
delta:null;
module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 121.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 34;

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button