उत्तर प्रदेश
SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा में छात्र- छात्राओं का तिलक लगाकर किया गया स्वागत

SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा में छात्र- छात्राओं का तिलक लगाकर किया गया स्वागत
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – एस. पी. एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा मरदह में आज दिन मंगलवार को इस सत्र में विद्यालय के प्रथम दिन यानी 1 जूलाई को विद्यालय चेयरमैन डॉ. अनिल चौहान ने अपने समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए , अपने दादा दादी की मुर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लेकर विद्यालय का शुभारंभ किया । इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को रोरी- चन्दन लगाकर अध्यापिकाओ द्वारा स्वागत किया गया । तथा छोटे बच्चों को कॉपी – कलम देते हुए , मिठाई खिलाकर छात्र- छात्राओं को विद्यालय रोज आने के लिए प्रेरित किया गया । इस विद्यालय में आज कुल 400 बच्चे उपस्थित रहे व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –