अश्वनी सिंह (अध्यक्ष) , अभिषेक राय (मंत्री) पद पर हुए , निर्विरोध निर्वाचित

*सिंचाई संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न*
अश्वनी सिंह (अध्यक्ष) , अभिषेक राय (मंत्री) पद पर हुए , निर्विरोध निर्वाचित
सुजीत कुमार सिंह
(प्रदेश अध्यक्ष) संजय यादव एवं (प्रदेश महामंत्री) नमो नारायण नारायण पर्यवेक्षक के देखरेख में चुनाव प्रक्रिया हुई पूरी।*
@ *अधीक्षण अभियंता एवं सभी खण्डों के अधिशाषी अभियंता भी रहे उपस्थित।*
@ *सेवा निवृत कर्मचारियों को अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह धार्मिक पुस्तक देंकर किया गया सम्मानित*
गाजीपुर – सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा नलकूप खंड प्रथम का द्विवार्षिक अधिवेशन अधिवेशन एवं वरिष्ठ नागरिको का भव्य अभिनंदन समारोह आज दिन बुधवार को नलकूप मण्डल परिसर में आयोजित किया गया । जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के (पूर्व जिलाध्यक्ष) एवं (संरक्षक) अम्बिका दूबे भी आयोजन में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में सेवा निवृत कर्मचारियो को राजकीय सेवा से अवकाश ग्रहण करने पर भावभीनी विदाई दी गयी । जो मुख्य अतिथि (प्रदेश अध्यक्ष) संजय यादव ने सभी कर्मचारियों को एक जुट होकर संघर्ष करने की अपील की । इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे । जबकि कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री ने निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ किया । जिसमें सर्व सम्मति से अश्वनी सिंह (अध्यक्ष) , अंतू गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अभिषेक राय (मंत्री) , जितेंद्र यादव (संप्रेक्षक) पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए गए । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के (पूर्व जिलाध्यक्ष) व (संरक्षक) अम्बिका दूबे ने दिलाई । इस अधिवेशन को मुख्य रूप से उमाशंकर शर्मा, अवध पाण्डेय , संदीप , प्रवीण , दीपक , गुप्तेश्वर तिवारी , सुभाष सिंह, सूर्यकांत कुमार , बृजेश यादव , कृष्णा यादव , रामअवध यादव…, प्रेमशंकर राय.., गुप्तेश्वर तिवारी, . राजकुमार सिंह., आशुतोष राय. , जयप्रकाश यादव , मकरध्वज , छोटे लाल, बाल मुकुंद , कन्हैया यादव , ने संबोधित किया । इस कार्यक्रम की (अध्यक्षता) अश्वनी सिंह एवं (संचालन) अंबिका दूबे एवं अभिषेक राय ने संयुक्त रूप से किया।
रिपोर्टर संवाददाता –