उत्तर प्रदेश

आरटीओ ने चेकिंग के दौरान तीन गाड़ियों को किया सीज , गाड़ी मालिकों में मचा हड़कंप

आरटीओ ने चेकिंग के दौरान तीन गाड़ियों को किया सीज , गाड़ी मालिकों में मचा हड़कंप

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – जहां आज देर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने रात्रि के समय      चेकिंग अभियान के अंतर्गत पाए गए , ओभर लोड वाहन        के संदर्भ में तीन गाड़ियों का चालान किया है । आपको बता    दें    कि सरकार की गाइडलाइन की मानक अनुरूप वाहनों     पर     लदे भार क्षमता अधिक पाया गया था , जिससे प्रवर्तन अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने तत्काल गाड़ियों का चालान कर दिया है । वहीं वाहनों का चालान कर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज चौकी में बंद करा दिया गया है । इस प्रवर्तन अधिकारी की सख्त रवइया को देखकर निजी वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है ‌ ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button