ई-रिक्शा सहित ऑटो रिक्शा के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा अभियान , कुल 104 वाहन हुआ सीज

ई-रिक्शा सहित ऑटो रिक्शा के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा अभियान , कुल 104 वाहन हुआ सीज ।
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश और परिवहन आयुक्त के निर्देश पर गाजीपुर में बिना नंबर सहित बिना लाइसेंस चल रहे , ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के खिलाफ 1 अप्रैल से लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें परिवहन विभाग के पीटीओ लव कुमार सिंह और यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में यह विशेष अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा । इसी क्रम में आज शहर कोतवाली गाजीपुर में आज अभियान के नवे दिन प्रवर्तन कार्यवाही के प्रथम पाली में कुल 9 ई रिक्शा के साथ तीन अन्य प्रकार के वाहन अर्थात 12 वाहन नन्दगंज , महाराजगंज चौकी तथा कोतवाली गाजीपुर में बंद किया गया । जबकि 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कुल 104 चालान ई रिक्शा का किया । इस अभियान में यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अंजाम दे रहे हैं । प्रशासन ने ई-रिक्शा और ऑटो चालकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों का पंजीकरण और लाइसेंस संबंधी आवश्यक दस्तावेज पूरे करें । अन्यथा उनके खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।
रिपोर्टर संवाददाता –