उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में महिला शिक्षक संघ द्वारा प्रथम अधिवेशन का किया शुरुआत

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में महिला शिक्षक संघ द्वारा प्रथम अधिवेशन का किया शुरुआत
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ का प्रथम अधिवेशन (2025) आज दिन रविवार को जिला पंचायत सभागार मे संपन्न हुआ । जिसमें हमारी राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य जी का स्वागत एवं अभिनंदन जिला टीम द्वारा किया गया । तथा इस कार्यक्रम की शुरुआत माननीय सुलोचना के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई । मां सरस्वती की वंदना गीत अनुराधा जी द्वारा एवं स्वागत गीत रितु श्रीवास्तव तथा सरोज भारती द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित (जिलाध्यक्ष) प्रीति सिंह द्वारा माननीय सुलोचना जी का भव्य माल्यार्पण , गुलदस्ता तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया । तत्पश्चात जिला (महामंत्री) सुप्रिया जायसवाल द्वारा महिला शिक्षक संघ के गठन का सफर तथा उद्देश्य की जानकारी साझा की गई l माननीय सुलोचना मौर्य द्वारा महिला शिक्षक संघ की विचारधारा महिला शिक्षकों के हित में किए गए , कार्य पर दिशा निर्देश तथा किस प्रकार हम अपने कर्तव्यों का पालन करें । इसका हमें सुझाव दिया तथा तथा हमें बताया कि हम सब कैसे हमेशा महिला शिक्षक संघ की विचारधारा पर अग्रसर रहे , तथा महिला शिक्षिकाओं के हित में कार्य करते रहे । उन्होंने उद्घोष किया उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जिंदाबाद, शिक्षित नारी सशक्त नारी इसके साथ ही उन्होंने सभी को अधिकार पत्र प्रदान किया । इस कार्यक्रम का संचालन जमानिया की ब्लॉक (अध्यक्ष) प्रतिभा सिंह द्वारा किया तथा इस कार्यक्रम के अंत में जिला (कोषाध्यक्ष) गायत्री राय जी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस कार्यक्रम में गाजीपुर जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष ने अपनी अपनी टीम के सदस्यों तथा अन्य शिक्षिकाओं ने जोर- शोर से प्रतिभाग किया और कार्यक्रम को सफल बनाया । इस कार्यक्राम में रिंपू सिंह, माया सिंह, माया यादव , गीता वर्मा , वीणा दुबे, रोहिणी राय , पूनम सिंह , अपराजिता, उषा गौतम, सीमा सिंह आदि मौजूद रहीं । साथ ही साथ सभी ब्लाक अध्यक्षों ने अपनी कार्यकारिणी के साथ उपस्थिति दर्ज कराई । इस कार्यक्रम के अंत में करंडा ब्लॉक की दिवंगत शिक्षिका को मौन श्रद्धांजलि दी गई ।
रिपोर्टर संवाददाता –