उत्तर प्रदेश

उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ गाजीपुर का प्रतिनिधि मण्डल     के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौंपा

उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ गाजीपुर का प्रतिनिधि मण्डल     के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौंपा

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – आज उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ गाजीपुर का       एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव के     नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को शासनादेश 68- 5099/ 133 /2023 -5 दिनांक 20       जुलाई 2023 व महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र दिनांक      25 जनवरी 2024,  18 जून 2024 एवं 05 जुलाई 2024     के द्वारा 12 पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन व शिक्षकों की डिजिटल उपस्थिति अनिवार्य किये जाने के निर्देश में जारी    किये गये थे। जिससे पूरे प्रदेश  के शिक्षकों में असंतोष व्याप्त  हो गया था। जिसके विरोध में प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा चरणबद्ध आन्दोलन चलाया गया था । शिक्षकों के असंतोष एवं विरोध    के ज्वार से अवगत होते हुए , मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बेसिक     शिक्षा विभाग एवं लाखों लाख शिक्षकों के हृदय के स्पंदन, सम्मानित प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमण्डल के साथ दिनांक 16 जुलाई 2024 को बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक में शिक्षकों की समस्याओं     व सुझावों को सुनने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी को गठित करने का निर्णय लिया गया । जो यह कमेटी शिक्षकों की समस्याओं   व सुझावों को सुनकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी । इस समिति में शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक संघ के सदस्य व शिक्षाविद् आदि शामिल होगें । समिति शिक्षा के सभी आयामों पर विचार कर सुधार हेतु अपने सुझाव देगी । डिजिटल अटेंडेंस को अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखा जायेगा । तब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जायेगा । इस मामले की जानकारी देते हुए , आपके कार्यालय  के पत्रांक- एस० एस० ए०/5471-77/2024-25 दिनांक 18.10.2024 के द्वारा जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 12 पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन अनिवार्य  रुप से कराने तथा न करने पर सम्बन्धित विद्यालय के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही संस्तुत  करने के निर्देश दिये गये है।   जिसमें शासन द्वारा गठित एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट अभी   नहीं आयी है और न ही शासन द्वारा  कोई निर्देश जारी किया गया है। अतः शिक्षकों की उपरोक्त भावनाओं से अवगत होते  हुए , आपसे अनुरोध है कि डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में निर्गत आदेश दिनांक 18.10.2024 निरस्त किया जाये । इस मौके  पर उ० प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव के साथ जिलामंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी, ब्लाक  अध्यक्ष सदर वीरेन्द्र यादव मंत्री शिवमूरत कुशवाहा, राजेश सिंह, कमलेश सिंह यादव, दिनेश यादव, अजहर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button