उत्तर प्रदेश

करंडा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ‘हमारा आंगन – हमारे बच्चे’ का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

 

करंडा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ‘हमारा आंगन – हमारे बच्चे’ का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – आज ब्लाक संसाधन केंद्र करंडा में स्थित सभागार कक्ष में ‘हमारा आंगन- हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन   किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीपीओ समीर कुमार सहित विशिष्ट अतिथि (डायट प्रवक्ता) साजिया रशीदी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा   मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन    करते हुये किया गया । तत्पश्चात शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि व विशिष्ट  अतिथि को माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया        गया । इस मौके पर एस.आर.जी. व महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रीती सिंह द्वारा ओरी चिरैया, नन्ही सी चिड़िया नामक समसामयिक गीत प्रस्तुत किया गया । जिसकी सभी     ने मुक्तकंठ से सराहना की । तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचौरा के शिक्षिका नेहा मिश्रा द्वारा ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । जबकि मुख्य अतिथि द्वारा बाल विकास विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयु वर्ग 3 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों  को शिक्षित करने के साथ साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही , विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए , सभी से उनके बेहतर क्रियान्यवन हेतु निर्देशित  किया गया । तथा विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता शाजिया रशीदी द्वारा बुनियादी शिक्षा के लिये सरकार द्वारा सतत प्रयास के बारे में अवगत कराते हुए , शिक्षकों से शिक्षा के साथ साथ बच्चों के बेहतर देखभाल की भी किये जाने के बारे में बताया गया । जिसमें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा निपुण असेसमेंट टेस्ट में प्रदेश मे स्थान प्राप्त किये कक्षा -1 के कुल 55 बच्चों   को बैग , कापी, पेंसिल, बाक्स आदि देकर पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । इस मौके पर पुरस्कार पाने के बाद शिक्षा क्षेत्र करंडा के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए , बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे । इस कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र करंडा के शिक्षक , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां , सुपरवाइजर व अभिभावक भी उपस्थित रहे । जिसमें साथ ही साथ प्राथमिक शिक्षक संघ  के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री मनोज सिंह , विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र ब्लाक करंडा के ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार , संजय यादव , प्रशांत कुमार सिंह , एसआरजी प्रीति सिंह, (ए.आर. पी. ) प्रमोद सिंह , नित्यानंद गिरी , प्रणव मिश्रा ,  सुशील प्रजापति, नाजिया परवीन , छाया यादव , सीमा सिंह , मंजू देवी, उषा कुमारी, सीमा सिंह आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का संचालन विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद- गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर (ए.आर. पी.) प्रमोद सिंह द्वारा मुख्य अतिथि व‌ विशिष्ट अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए , इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर  रहे , सभी शिक्षकों , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अभिभावकों   को आभार व्यक्त किया गया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button