उत्तर प्रदेश

कहोतरी ग्राम प्रधान मेवा यादव के घर शोक सभा में जंगीपुर विधायक सहित सैकड़ो सम्मानित लोग रहे मौजूद

कहोतरी प्रधान के भाभी की शोक सभा में जंगीपुर के विधायक विरेन्द्र यादव ने ब्रह्म भोज न कराने की लोगों से किया अपील

कहोतरी ग्राम प्रधान मेवा यादव के घर शोक सभा में जंगीपुर विधायक सहित सैकड़ो सम्मानित लोग रहे मौजूद

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  जहां आज दिन बुधवार को बिरनो थाना क्षेत्र के   ग्राम सभा कहोतरी मौजा सिहोरतां के ग्राम प्रधान मेवा यादव  के घर पर शोक सभा का आयोजन किया गया था । जिसमें जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम    प्रधानों एवं समाजसेवीयों ने भावुक पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किए । आपको बता दें कि दिनांक, 30/08/2024 को कहोतरी के ग्राम प्रधान मेवा यादव के बड़ी भाभी सरिता यादव उम्र ( 45 वर्ष ) की आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके अंतर्गत आज दिन बुधवार दिनांक 11/09/2024,को सुबह 10 से शोक सभा का आयोजन किया गया था । जिसमें रिश्तेदारों एवं ग्राम प्रधानों सहित तमाम समाजसेवियों ने आकर दिवांगत परिवार में शोक संवेदना व्यक्त किए । वहीं इस शोकसभा में जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव ने दर्जनों समाजसेवियों सहित क्षेत्रिय लोगों से ब्रह्म भोज नहीं कराने का अपील किया । वहीं इस शोक सभा   में उपस्थित डॉ वीरेंद्र यादव विधायक ने भी कहा कि जिस परिवार में दुखों का पहाड़ टूटा हुआ हो उन लोगों के घर के   लोग सिसकारियां भर रहे हो , उस परिवार को लोगों के लिए ब्रह्म भोज कराने के लिए लोक लाज की डर से अच्छे-अच्छे  खाने का इंतजाम करना पड़ता है , यह कतई सही नहीं है। और मैं संकल्पित हूं कि मैं अपने जीवन में कभी भी ब्रह्म भोज नहीं खाऊंगा । आप सभी लोग भी ब्रह्म भोज की जगह पर शोक सभा का आयोजन कर लोगों को संदेश दें । इस मौके पर राजेंद्र यादव , गुड्डू यादव , रामप्रवेश यादव , नथुनी , बलवंत , जनार्दन राम , सुभाष यादव , चंद्रबली यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button