उत्तर प्रदेश

केयर विलेज फाउंडेशन के बैनर तले प्रभु श्रीराम चंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के वर्ष गांठ पर हुआ कंबल वितरण

केयर विलेज फाउंडेशन के बैनर तले प्रभु श्रीराम चंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के वर्ष गांठ पर हुआ कंबल वितरण

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के नरवर गांव में स्थित केयर  विलेज फाउंडेशन के बैनर तले प्रभु श्रीराम चंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के वर्ष गांठ के अवसर पर हजारों गरीब , असहाय विकलांग , विधवा लोगों को कंबल वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के संयोजक सुशील चौबे उर्फ चाइना बाबा एवं केयर विलेज फाउंडेशन के संस्थापक विशाल सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजित किया गया । इस कंबल वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह   व विशिष्ट अतिथि मरदह ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात इस  दौरान खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । जिसमें कंबल पाने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही  थी । इस मौके पर केयर विलेज फाउंडेशन के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा आज प्रभु श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । फिर वही कार्यक्रम के संयोजक सुशील चौबे उर्फ चाइना बाबा द्वारा किए जा रहे , इस पुनीत कार्य की  जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है । जो केयर विलेज फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में पूरी तरह से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रहती है । और आगे भी समाज के दबे शोषितों के हित कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी । इस कार्यक्रम के संयोजक सुशील चौबे उर्फ चाइना बाबा ने कहा हजारों से अधिक लोगों को आज कंबल वितरण करने के साथ साथ मरदह ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान सहित सम्मानित लोगों व पत्रकार बंधुओं  को भी माल्यार्पण करते हुए, साल देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम के अंत में चाइना बाबा ने आए हुए, सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर राधेश्याम सिंह यादव प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू भैया , एमएलसी प्रतिनिधि चतुर्भुज सिंह , शशि प्रकाश सिंह जिला पंचायत सदस्य , संजय चतुर्वेदी प्रधानाचार्य , कौशल चतुर्वेदी , छोटे लाल यादव , साधु खरवार प्रधान प्रतिनिधि , आनंद प्रकाश यादव शिक्षक संघ अध्यक्ष इत्यादि लोग मौजूद  रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button