खड़ी पिकअप में डीसीएम ने मारा जोरदार धक्का दो गंभीर रूप से हुए घायल
ब्रेकिंग –
स्लग – खड़ी पिकअप में डीसीएम ने मारा जोरदार धक्का दो गंभीर रूप से हुए घायल
रिपोर्टर सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र के सियरामपुर चौराहे पर आज दिन शनिवार को देर शाम में डीसीएम व पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई । जानकारी के अनुसार डीसीएम गाड़ी का ड्राइवरक मरूद्दीन खां पुत्र मुरूल खां निवासी लौहरा जौत थाना सद्भभावना गोंडा का निवासी बताया जाता है । जिसका गाड़ी नंबर यूपी 51 बीटी 5508 की टायर फट जाने के कारण खड़ी पीकप गाड़ी नंबर यूपी 61 एटी 7961 नंबर की खाली गाड़ी को जोरदार टक्कर मारने के दौरान चौराहे पर स्थित कटरा में जा घूसी । घटनास्थल पर ड्राइवर को ग्रामीणों ने गाड़ी का सीसा तोड़कर निकाला गया । जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया । इस घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बिरनो संजय मिश्रा सहित क्षेत्राधिकार चोब सिंह एवं कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची । पीकप व डीसीएम की टक्कर होने के दौरान पिकअप का ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया । डीसीएम का ड्राइवर को घुटने व सर में गंभीर चोट होने के कारण तत्काल एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मर्द भिजवाया गया ।
रिपोर्टर संवाददाता –