उत्तर प्रदेश
खेत मे अजगर मिलने से मचा हड़कंप

खेत मे अजगर मिलने से मचा हड़कंप
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – नंदगज के बरहपुर में गांगी नदी के किनारे खेत मे 8 फिट का अजगर दिखाई दिया । बाजार के एक युवक ने उसे पकड़ कर वन विभाग को सौप दिया। बताया जा रहा है कि एक महिला गांगी नदी के किनारे खेत मे धान की कटाई कर रही थी तभी एक 8 फिट का अजगर फूक मारा, तो वह गिर पड़ी। उसके बाद लोगो को सूचना दी ।गांव के पंकज चौबे ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। वही नंदगज बाजार निवासी विवेक जो सर्प पकड़ता है उसे बुलाया गया ।विवेक ने अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया तब लोगो ने राहत की सांस ली।
रिपोर्टर संवाददाता –