गालीबाज सफाईकर्मी के सहयोगियों पर भी दर्ज होगा मुकदमा – पुलिस अधीक्षक

गालीबाज सफाईकर्मी के सहयोगियों पर भी दर्ज होगा मुकदमा
सुजीत कुमार सिंह
पुलिस कप्तान ने सफाईकर्मी के सहयोगियों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराने के दिए निर्देश ।
सचिव संगठन ने की आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग
गाजीपुर। विकासखंड सदर के प्रभारी एडीओ (पंचायत) शिवप्रकाश त्रिपाठी से गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोपी सफाई कर्मचारी अजीत यादव को निलंबित कर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है । इस कार्यवाही से बौखलाए सफाई कर्मी द्वारा अराजक तत्वों से फोन कराकर एडियो (पंचायत) को जान से मारने की धमकी दिलवाई जा रही है। इस घटना से क्षुब्ध होकर एडियो (पंचायत) संगठन , ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन , ग्राम विकास अधिकारी संगठन , सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कप्तान डा ईरज राजा से मिला एवं आरोपी की समस्त गतिविधियों से उन्हें लिखित रूप से अवगत कराया । जिसमें पुलिस कप्तान ने संगठन के सदस्यों को आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तथा निर्देशित किया कि जिन फोन नंबरों से धमकियां मिल रही हैं , उन्हें चिन्हित कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध पुनः प्राथमिकी दर्ज कराएं । जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके । इस प्रतिनिधि मंडल में एडीओ (पंचायत) संगठन के मंडल अध्यक्ष अशोक यादव , (जिलाध्यक्ष) इरशाद जफर , (मंत्री) रामअवध राम , संजय शर्मा , रमेश सिंह, सुरेश प्रसाद , ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के (जिलाध्यक्ष) सूर्यभानु राय , (कार्यकारी अध्यक्ष) बैजनाथ तिवारी , कंचन कुमार जायसवाल , मनोज यादव , शिव प्रकाश त्रिपाठी , विनीत राय , मंजेश यादव , शशि प्रकाश राय , अभिषेक गुप्ता , मनीष राय , अजय यादव , विजय खरवार एवं सफाई कर्मचारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव , मंत्री आलोक चौबे, अरविंद, राजेश सिंह इत्यादि थे।
रिपोर्टर संवाददाता –