जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने देर रात सड़कों का हाल देखने के बाद दिया निर्देश
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने देर रात सड़कों का हाल देखने के बाद दिया निर्देश
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – नवरात्र शुरू हो चुका है । पंडालो की तैयारी भी शहर के हर क्षेत्र में जोरो शोरो से चल रही है । लेकिन सड़को के गड्ढामुक्त ना होने से नगर के हर एक नागरिक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ठेकेदार गड्ढा मुक्ति के नाम पर खानापूर्ति करते दिख रहे हैं । इधर आए दिन इस गड्ढे वाली सड़क पर चलते हुए , हर रोज कोई ना कोई घटना किसी न किसी के साथ हो रही है । लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं । आज दिन गुरुवार की देर रात जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अधिकारियों संग नगर के मिश्रा बाजार और लाल दरवाजा के सड़कों का निरीक्षण भी किया और संबंधित अफसरों और जिम्मेदारों को निर्देशित किया । और कहा कि जल्द से जल्द सड़के गड्ढा मुक्त होने चाहिए । अगर डीएम के निर्देश के बाद सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हुई , तो नगर में बन रहे दर्जनों दुर्गा पूजा पंडालों में शुरू होने वाले पूजा अर्चना में लोगों का आना दुश्वार हो जाएगा । क्योंकि इसी रूट पर जगह -जगह पूजन पंडाल स्थापित हैं । इसी मार्ग पर स्थित देवी मंदिर में दर्शन -पूजन के लिए भक्त जाते हैं। वहीं महिला हॉस्पिटल, एसबीआई बैंक, कोतवाली सहित कई अन्य प्रमुख जगहें हैं , जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन क्या करें सड़क तो उस लायक है ही नहीं ।
रिपोर्टर संवाददाता –