जिले में बच्चों को खेल की प्रतिभा के निखारने के नाम पर किया जा रहा है धनउगाही

शिक्षा क्षेत्र बिरनो में खेल के नाम पर अध्यापकों से किया जा रहा ब्लैकमेल
सुजीत कुमार सिंह
बच्चों को खेल की प्रतिभा के निखारने के नाम पर किया जा रहा है धनउगाही
गाजीपुर – खबर गाजीपुर जिले से है । जहां शिक्षा विभाग में जिले के प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्र में स्थित समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित जूनियर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं अध्यापकों को बच्चों के खेल के नाम पर 600 सौ से लेकर 1000 हजार रुपए की वसूली किया जा रही है । सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि प्रत्येक साल खेल के नाम पर शिक्षा विभाग में समस्त ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक एनपीआरसी पर जबरदस्त वसूली कर बच्चों के प्रतिभा निखारने का कार्य किया जाता है ।जिसका जीता जागता उदाहरण बिरनो ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षक नेताओं सहित एनपीआरसी के अध्यापकों ने अपने -अपने क्षेत्र के समस्त प्राथमिक विद्यालयों सहित पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया गया है कि अपने-अपने विद्यालय के सहायक अध्यापकों से ₹1000 की वसूली कर जमा करें । सूत्रों ने बताया कि यह वसूली शिक्षक नेता/ एआरपी/ नोडल शिक्षकों द्वारा कराई जा रही है । वहीं मरदह ब्लॉक में 600 रू तो सदर ब्लॉक में 600 रू जबकि करंडा ब्लॉक में भी 600 रू तथा कासिमाबाद ब्लॉक में 600 रू की ऐसे ही समस्त ब्लॉको में वसूली किया जा रहा है । सूत्रों ने बताया कि यह वसूली बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित खंड शिक्षा अधिकारी के जानकारी में किया जाता है । जबकि इस वसूली की कुछ शिक्षकों द्वारा विरोध भी किया जाता है । अब देखना है कि इस मामले को सक्षम अधिकारी गंभीरता पूर्वक लेते हैं या ऐसे ही वसूली चलता रहेगा ।
रिपोर्टर संवाददाता –