ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर , ट्रेलर का ड्राईवर घायल

ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर , ट्रेलर का ड्राईवर घायल
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ के पास बीती रात ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई । हादसे में ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया । वहीं ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। हादसे के बाद गाजीपुर – मऊ मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक गाजीपुर से मऊ की तरफ जा रहा था , जबकि मऊ की तरफ से एक ट्रेलर गाजीपुर की ओर आ रहा था । शहर कोतवाली क्षेत्र के बिराईच मोड़ के पास दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई । हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया , जबकि ट्रेलर ड्राइवर अपने केबिन में बुरी तरह फस गया । सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । जिसकी जानकारी शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय से लिया गया तो उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है , जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्टर संवाददाता –