तीन दिन से लापता ओमप्रकाश राय उर्फ झुन्ना राय की अब तक पता नहीं

तीन दिन से लापता ओमप्रकाश राय उर्फ झुन्ना राय की अब तक पता नहीं
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव निवासी ओम प्रकाश राय उर्फ झुन्ना राय पुत्र स्व. धर्मराज राय निवासी पट्टी धन्नी राय थाना रेवतीपुर के रहने वाले हैं । जो बिती होली के त्योहार बाद 15 मार्च को सुबह 9 बजे के करीब घर से टहलने के लिए निकले और देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचे । तब परिवरीजन इधर उधर उन्हें खोजने लगे । लेकिन लाख प्रयास करने के बाद भी उनका अब तक कुछ पता नहीं चला । जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश राय काफी सज्जन व्यक्ति हैं । जबकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है । ऐसे में सामाजिक क्षेत्र से रेवतीपुर ब्लाक में कुछ दिनों तक उन्होंने ब्लाक में ग्राम पंचायत के कार्यालय में सहयोगी कि भूमिका भी निभाई थी । ग्रामीणों की माने तो काफी खुशमिजाज व्यक्ति के रूप में चर्चित हैं । उनके पुत्र अभिनव का कहना है कि सुबह घर से हंसी खुशी से टहलने के लिए निकले और शाम तक नहीं लौटे तो जहां जहां उनकी बैठकी होती थी , पता लगाना शुरू किए । लेकिन कुछ पता नहीं चला । अभिनव का कहना है कि वह कल शाम को किसी ने उनको रजदेपुर चौकी के पास देखा था । तभी से हमलोग इधर उधर ढूंढ़ रहे हैं , लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। थक हारकर आज दोपहर में उनकी पत्नी सुगंधी देवी द्वारा रेवतीपुर थाने में लिखित तहरीर दिया गया है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर दर्ज कर ली गई है। पता लगाया जा रहा है ।
रिपोर्टर संवाददाता –