उत्तर प्रदेश

दुर्खूशी ग्राम सभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य शिबिर का हुआ आयोजन

दुर्खूशी ग्राम सभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य शिबिर का हुआ आयोजन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित दुर्खूशी ग्राम सभा       में आज दिन सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया था । जिसके    मुख्य अतिथि शशि प्रकाश सिंह (जिला पंचायत सदस्य)  द्वारा गो पूजन करने के उपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के चित्र पर माल्यार्पण किया । इस कार्यक्रम में 1023  पशुओं का निःशुल्क उपचार के साथ मिनरल मिक्सर का विवरण    किया गया । इस मौके पर मरदह के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रकांत सिंह बताया कि इस आरोग्य मेला में कुल 1023 पशुओं का पंजीकृत किया गया है । जिसमें 545 बड़े व 450 छोटे पशुओं को चिकित्सा सुविधा प्रदान किया गया है । तथा तीन पशुओं का गर्भ परीक्षण करते हुए , 22 बांझपन पशुओं का जांच किया गया है । एवं गाई पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने पशुपालकों को विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए , उनके होने वाले रोगों से बचाव को विस्तृत जानकारी दिया । इस मौके पर सुहेल अहमद , मनोज चौहान , बबलू कुमार , दशरथ राम , बेचन यादव , इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button