उत्तर प्रदेश

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह द्वारा अंश पाल का हुआ सम्मान समारोह

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह द्वारा अंश पाल का हुआ सम्मान समारोह

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

राज्य स्तरीय चैंपियनशिप स्केटिंग हैंडबाल प्रतियोगिता में    प्रथम स्थान पाया अंशपाल

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र से स्पेशल ओंलम्पिक भारत     उत्तर प्रदेश द्वारा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की आगरा में हुई ,  राज्य स्तरीय चैंपियनशिप स्केटिंग हैंडबॉल प्रतियोगिता में  जनपद गाज़ीपुर के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह के कक्षा 5 में अध्ययनरत बौद्धिक दिव्यांग बालक अंश पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल ने गोल्ड मेडल जीतकर आया । उनका आज विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत व सम्मान का कार्यक्रम किया  गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (खंड शिक्षा अधिकारी) मरदह राजीव कुमार यादव द्वारा बच्चों को माल्यार्पण कर स्वागत प्रधानाध्यापिका सत्यवती देवी, वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार भारती व कक्षाध्यापिका सीमा रानी इन लोगों द्वारा अंश पाल का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया । खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापिका व सभी सहायक अध्यापक द्वारा अंश पाल को कप व ट्रैक सूट देकर सम्मान किया गया । तत्पश्चात वरिष्ठ अध्यापक राजेश भारती ने कोच अनिल पाल और अंश पाल के माता-पिता का भी माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया । इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संबोधन करते हुए , कहा कि दिव्यांग बच्चों का सम्मान मिलना चाहिए और ऐसे बच्चे जो देश, गांव, अपनी संस्था का नाम रोशन करें ।उनका सम्मान बहुत ही आवश्यक है । साथ ही साथ विशेष शिक्षकों को भी कार्य भी बहुत ही सराहनीय है। इस कार्यक्रम  की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार भारती व संचालन विशेष शिक्षक बिरनो रामप्रवेश तिवारी द्वारा किया गया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button