उत्तर प्रदेश

पोखरे में मिला महिला का शव , जानकारी होने पर परिजनों  में मचा हड़कंप ।

पोखरे में मिला महिला का शव , जानकारी होने पर परिजनों     में मचा हड़कंप ।

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  मरदह थाना क्षेत्र में स्थित डोडसर गांव में एक    दुखद घटना सामने आई है । जो आज दिन बुधवार को सुबह गांव के ही हनुमान मंदिर के पास स्थित पोखरा में ( 45 वर्षीय ) तारा सिंह का शव मिला । जबकि एक ग्रामीण ने पोखरे में तैरते शव को देखा और आवाज लगाई । इसके बाद सैकड़ों लोग मौके   पर जमा हो गए । कुछ देर बाद मृतका के भाई अजित सिंह     ने शव की पहचान किया । उन्‍होंने बताया कि उनकी बहन मानसिक रूप से बीमार थी और इलाज चल रहा था । जबकि तारा सिंह की दो शादियां हुई थीं । लेकिन मानसिक स्थिति के कारण वह मायके में रह रही थीं । इससे पहले भी    वह पोखरा    में कूद चुकी थीं । वहीं इस मामले की जानकारी मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने लिया गया तो उन्होंने बताया    कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची । अजित सिंह की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम     के लिए भेज दिया है ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button