प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के प्रभारी की नेक पहल । स्वच्छता व वृक्षारोपण पर दिया विशेष ध्यान

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के प्रभारी की नेक पहल । स्वच्छता व वृक्षारोपण पर दिया विशेष ध्यान
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर विगत कई वर्षों से कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई नहीं किया जाता था । तथा नए वृक्षारोपण भी नहीं कराया गया था । जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी भी सरकार की योजनाओं पर पालिदा लगाने में माहिर रहे । इसी दौरान नये प्रभारी रवि रंजन ने कुछ दिनों पहले अपनी कार्य भार संभालते हुए , सभी कर्मचारियों से कहा कि आप सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में निश्चित रूप से कार्य करना होगा । ताकि आपके कार्यों को धरातल सहित सरकार की नेक पहल का मिसाल पेश हो सकें । जिसका जीता जागता उदाहरण आज दिन सोमवार को मकर संक्रांति के पहले देखने को मिला है । लगातार क्षेत्र में भ्रमण सील रहने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रविरंजन ने अपने ब्लॉक परिसर की साफ सफाई से लेकर वृक्षारोपण करने तक का नेक पहल कार्य किया है तथा लापरवाह समस्त ब्लॉक क्षेत्र के कर्मचारियों को सही ढंग से कार्य करने व हैदरगंज , घरिंहा , गाई , नसरपुर , बिहरा इन सभी सेंटरों पर साफ़ सफाई करने का कड़ा निर्देश दिया है । ताकि जिले से कोई भी अधिकारी आए , तो सभी सेंटरों पर साफ़ सफाई व समय से सेंटर खुला रहे । ऐसे में अबिसहन में बना हास्पिटल के डाक्टर को घोर लापरवाही व समय से नहीं खुलने पर डाक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया है । ऐसी स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के समस्त ब्लांक कर्मचारियों में खलबली मचा हुआ है ।
रिपोर्टर संवाददाता –