बिरनो क्षेत्र के कई विद्यालयो पर लटका ताला । शिक्षक व शिक्षिकाए कार्यस्थल से रहे नदारद

बिरनो क्षेत्र के कई विद्यालयो पर लटका ताला । शिक्षक व शिक्षिकाए कार्यस्थल से रहे नदारद
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो शिक्षा क्षेत्र में स्थित तीन विद्यालयो के शिक्षकों व शिक्षिकाओं की लापरवाही का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा जारी निर्देश व बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के आदेशानुसार 15 से 18 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित किया गया था । हालांकि , शिक्षकों को डीबीटी कार्य और प्रशासनिक दायित्वों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था । वहीं यह तीनों विद्यालयो के अध्यापकों सहित अध्यापिकाएं विद्यालय न खोलते हुए, अपने ड्यूटी से गायब रहे । जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल बिरनो पर तैनात पांच शिक्षक व शिक्षिकाए 1 बजे तक अनुपस्थित रहे । तथा प्राथमिक विद्यालय डंडापुर में तीनों शिक्षक नदारद मिले । फिर कंपोजिट विद्यालय बद्धूपुर में 11 अध्यापकों में से केवल प्रधानाध्यापिका द्रौपदी सिंह, शिक्षा मित्र बिंदु देवी व अनुचर सरिता सिंह 2:20 बजे तक उपस्थित थीं । जबकि इस मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दूबे से लेना चाहें तो इनके मोबाइल पर फोन नहीं जा रहा था । जबकि खुद इस ब्लॉक क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी ऐसे मामलों में लापरवाह व शिथिल हो तो भला अध्यापकों की क्या स्थिति होगी । जबकि बीईओ से ऐसे कई मामले पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो संतुष्ट जनक जबाब नहीं देने के बावजूद अपनी कुछ दिनों की नौकरी का हवाला देते हुए , टाल देते हैं । फिर इस मामले की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से लिया गया तो उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों की यह लापरवाही सही पाई जाती है, तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ पत्र जारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । अब देखना है कि इन विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओ के उपर कारवाई होता है नहीं ।
रिपोर्टर संवाददाता –